फ्लिपकार्ट बिल कैसे निकालें। Flipkart invoice download कैसे करे ?

फ्लिपकार्ट बिल कैसे निकालें।

Flipkart invoice download कैसे करे ?

इनवॉइस को दूसरे शब्दों में बिल (bill) कहा जाता है | यानि की किसी भी प्रोडक्ट का जो बिल होता है उसे इनवॉइस (invoice) भी कहा जाता है | जिसमें आपके प्रोडक्ट की डिटेल्स, प्रोडक्ट का अमाउंट, आपका नाम, आदि जानकारियाँ लिखी होती हैं | 

जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह कुछ समय की वारंटी (warranty) के साथ आता है जैसे की 1 साल, 2 साल, आदि | यानि की अगर आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी आ जाती है और वह वारंटी टाइम पीरियड के अन्दर है

Flipkart invoice download कैसे करें ? 

flipkart invoice download करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें – 

⚫सबसे पहले आप अपने flipkart एप्लीकेशन को ओपन कर लें | 


⚫होम पेज पर ही दिख रहे “Account” के सेक्शन में जाएँ | 
⚫अब आप “Orders” पर क्लिक करें | 
⚫Orders पर क्लिक करते ही अब आपके सामने वह सभी प्रोडक्ट आ जाएँगे जो आपने flipkart से खरीदे होंगे | 

⚫अब, आपको जिस भी प्रोडक्ट के लिए इनवॉइस डाउनलोड करना है, उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें | 
⚫अब आपको “Invoice download” का एक ऑप्शन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें
⚫क्लिक करते ही आपका इनवॉइस (invoice) डाउनलोड हो जाएगा | 

Flipkart Invoice download option not showing problem

Flipkart इनवॉइस डाउनलोड का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है ।

बहुत से लोग को flipkart Invoice download करने में परेशानी का सामान करते हैं | क्योंकि जब वह इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए flipkart ऐप को ओपन करते हैं तो वहाँ पर “Invoice download” का ऑप्शन ही नहीं show करता |
download” का ऑप्शन नहीं दिखने के पीछे का कारण क्या है और उसे समझते हैं | 

यदि आप जिस प्रोडक्ट के लिए इनवॉइस डाउनलोड करना चाहते हैं, वह अगर वारंटी (warranty) टाइम पीरियड से ऊपर हो चुका है, यानि की उस प्रोडक्ट की वारंटी ख़त्म हो चुकी है तो, इस स्थिति में इस प्रोडक्ट के लिए आपको “Invoice download” का ऑप्शन नहीं दिखेगा |

अगर आपका प्रोडक्ट वारंटी के अन्दर है तो, आप  Invoice आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Tags

Post a Comment

0 Comments