थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे।
सेवा में ,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय ,
( बिहार थाना , नावकोठी )
विषय :- लड़ाई - झगड़ा के संबंध में
महाशय, सविनय निवेदन है कि में बिराज (.......) का निवासी हूँ । में एक मजदूर हूँ . जमुई में मेरी पत्नी और दो बच्चे साथ मे रहते है ।
यह घटना (दिनांक..........)शाम 6 से 7 बजे की है । मेरा चचेरा भाई सुनील दारू पी कर मेरे बच्चे दीपक ओर संदीप के साथ मार पीट किया ।
मेरी पत्नी (..........) ने जब उसको विरोध किया , तो उसके साथ भी झगड़ा ओर धक्का-मुक्की किया
महाशय इस प्रकार के लड़ाई झगड़े मेरे अनुपस्थिति में आए दिन होते रहते है
अतः नम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे ओर मेरी परिवार को खुसी रख पाए ।