क्या आपके फोन से गायब हो गया है Play Store? इस आसान ट्रिक के जरिए करें रिस्टोर

 क्या आपके फोन से गायब हो गया है Play Store? इस आसान ट्रिक के जरिए करें रिस्टोर


कभी-कभी फोन में गलती से या किसी भी वजह से Play Store गायब हो जाता है तो यूजर्स परेशान हो जाता है| अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| फोन पर हाइड हुए प्ले स्टोर को दोबारा पा सकते हैं| कई बार कोशिश करने भी वे प्ले स्टोर का एक्सेस दोबारा नहीं पा सकते हैं| ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| हम आपको कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिनके जरिए आप अपने फोन पर हाइड हुए प्ले स्टोर को दोबारा से स्क्रीन पर देख सकते हैं|

कभी-कभी Play Store को लॉन्ग टच करने पर या डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक होने से मोबाइल मेन्यू से हाइड हो जाता है| डिसेबल होने पर प्ले स्टोर आसानी से एनेबल किया जा सकता है| यहां चेक करें सिंपल स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स पर जाएं|
स्टेप 2: सेटिंग्स में Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और Google Play Store के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: Enable का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें
स्टेप 5: प्ले स्टोर मोबाइल मेन्यू में शो करने लगेगा
स्टेप 6: प्ले स्टोर पर क्लिक करके ऑल ऐप्स अपडेट कर लें
स्टेप 7: आपका मोबाइल पूरी तरह अपडेट हो जाएगा

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप मोबाइल पर पहले की ही तरह सभी ऐप्स पर काम कर पाएंगे

Tags

Post a Comment

0 Comments