Adobe PhotoShop 7.0 को Free Download & Activate कैसे करें ?

 

Adobe PhotoShop 7.0 को Free Download  & Activate कैसे करें ? 


⭐--ApnaInternetGyan--⭐

♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠

Computer Challenge Tips & Tricks.

----------------⭐---⭐---⭐


Adobe photoshop 7.0 Photo Editing सॉफ्टवेयर है जिससे आप फोटो / पोस्टर / बैनर..Etc.. डिजाईन कर सकते है ।

यह सॉफ्टवेयर हर एक डेस्कटॉप लैपटॉप यूजर के सिस्टम में होता ही है।

ये प्रीमियम सॉफ्टवेयर है , लेकिन आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं...!



⭐Adobe photoshop 7.0 Photo Editing सॉफ्टवेयर Download करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर Click करें। 

Adobe photoshop 7.0 full activation setup.


Security : Safe and Secure file setup

Compatible : Window 7 / Window 8 / Window 10 / Window 11 सभी में काम करता है।


डाउनलोड हो जाने के बाद इसे Extract कर लें। क्योंकि ये Zip file में डाउनलोड होगा, extract करने के बाद फोल्डर open करना है उसमें Adobe photoshop exe file setup होगा उसपर right click कर Run as Administrator पर क्लिक करना है। जो भी प्रोसेस मांगेगा वो Allow करते जाना है । उसके बाद सीरियल नंबर और नाम डालने को कहाँ जायेगा नाम मे कुछ भी डाल देना है और Serial Number मे Extract किए फोल्डर मे Read फ़ाइल होगा । उसमे सीरियल नम्बर होगा उसे कॉपी करके पेस्ट कर देना है। 

इसके बाद Activate/Ok पर Click कर देना है 


▶️इस तरह से आप Adobe photoshop 7.0 Photo Editing सॉफ्टवेयर Successfully installed हो जायेगा...।

Post a Comment

0 Comments