बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
................. बैंक शाखा का नाम
................. बैंक का पता
विषय : बैंक खाता बंद करने हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ....... ( यहाँ अपना नाम लिखें )....... है ।
मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ , किसी कारणवश मैं अपना पुराना खाता
(xxxxxxxxx) बन्द करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द बंद
करवाने की कृपा करें । मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपका ग्राहक
नाम :-
खाता सं० :-
दिनांक :-
मो .न ० :-
हस्ताक्षर :-