Mobile Number किसी और के Bank Account से Link होने पर Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
............ बैंक का नाम
विषय : मोबाइल नंबर किसी और के खाते से लिंक होने के संबंध में।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि .... ( अपना नाम लिखें )... आपके बैंक का एक
खाताधारी हूँ । मेरा मोबाइल ..... ( मो० नंबर लिखें ).... है। यह नंबर मेरे
पास पिछले 5 सालों से है किसी व्यक्ति ने गलती से मेरे मोबाइल नंबर को
अपने खाते से लिंक करके रखा हुआ है।
आये दिन उसके बैंक खाते की जानकारी मेरे मोबाइल में
sms के रूप में आते रहते हैं जिससे कि मैं परेशान हो जाता हूं।
अतः श्रीमान से निवेद है कि मेरा यह मोबाइल नंबर किसके खाते से लिंक है उसका पता लगाएं और इस नंबर को हटाएं ताकि मुझे परेशानी ना हो । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे ।
आपका विश्वासी
नाम :-
A/C no :-
मो० नं० :-
दिनांक :-
Signature :-.....................