Computer में USB Ports Enable/Disable कैसे करें ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
..⭐......USB port Disable......⭐..
▶️सबसे पहले Window + R को दबाए, जिससे RUN Commond खुल जायेगा |
▶️Run Commond में regedit टाइप करें और OK पर क्लिक करें |
▶️फिर एक नया डायलॉग बॉक्स आएगा उसे Yes पर क्लिक करें |
▶️जिससे Registry Editor Window खुलेगी |
▶️यहाँ पर आप HKEY_LOCAL_MACHINE पर डबल क्लिक करें |
▶️फिर SYSTEM पर डबल क्लिक करें |
▶️यहाँ System के अंदर CurrentControlSet पर डबल क्लिक करें |
▶️फिर Services पर डबल क्लिक करें |
यहाँ नीचे आने पर आपको USBSTOR दिखेगा, उसपे क्लिक करें।
▶️अब दाहिने तरफ आपको Start दिखेगा, उसपे डबल क्लिक करें ।
▶️इसकी वैल्यू 3 लिखा दिखेगा, इसे आप 4 कर दीजिये |
▶️अब अपने कंप्यूटर को Restart कर दीजिये।
आपका USB port Disable हो जाएगा।
..⭐......USB port Enable......⭐..
नोट : USB port Enable/पहले जैसा करने के लिए 4 की जगह 3 कर दीजिये। Enable हो जाएगा।