Notepad को डायरी के तरह इस्तेमाल कैसे करें ?

 

Notepad को डायरी के तरह इस्तेमाल कैसे करें ?


⭐--ApnaInternetGyan--⭐

♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠

Computer Challenge Tips & Tricks.

----------------⭐---⭐---⭐



आप नोटपैड को एक डायरी की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए  Tips को follow करो। 


▶️सबसे पहले नोटपैड ओपन करें।

▶️अब Keyboard से .LOG टाइप करें। 

▶️Type करने के बाद इसे किसी भी नाम से .txt एक्सटेंशन में सेव करें।

Ex.My Presonal Diary.txt 


⭐अब Notepad को आप डायरी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments