Bank Account से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Bank Account से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक


बैंक का नाम, पता लिखें


विषय – बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने के सम्बन्ध में ।


महोदय,


सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(अपना नाम लिखें) हैं। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या_____(अपने बैंक खाता नंबर लिखें) है। श्रीमान में पिछले पाँच साल से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूँ।


लेकिन कल दिन मे मेरे बैंक अकाउंट से 2000 रुपये की राशि अपने आप ही कट गई। मैंने किसी तरह का अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन भी नहीं किया हैं।


अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे बैंक अकाउंट से पैसा कटने का कारण का पता लगाएँ, और जल्द ही मेरे बैंक अकाउंट से कटने वाली धनराशि मेरे अकाउंट मे वापिस लौटाने की कृपा करें।


सधन्यवाद !

खाताधारक का नाम –

बैंक खाता संख्या –

पता –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –


Post a Comment

0 Comments