SBI बैंक Account का स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

SBI बैंक Account का स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे ?




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

मक्खाचक



विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए।


महोदयजी,


सविनय निवेदन है की मेरा नाम बिराज है। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXX हैं। मुझे किसी आवश्यक कार्य हेतु मेरे बैंक अकाउंट के पिछले एक साल के स्टेटमेंट की जरूरत है।


अत: आप मुझे मेरे बैंक अकाउंट का पिछले एक साल का अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।


सधन्यवाद !

खाताधारक का नाम –

अकाउंट नंबर –

पता –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –


Post a Comment

0 Comments