Hard Disk Partition Delete Kaise Kare ?
ध्यान दें : - Hard drive partition को अगर डिलीट करना है तो आपको कुछ बात ध्यान में रखना बहुत जरुरी है, जैसे की आप जिस drive को डिलीट करोगे उस drive में जितना भी डाटा, फोटो, video होगा सब डिलीट हो जायेगा। इस लिए आप जिस drive को डिलीट करना चाहते हो उस drive में जितने भी डाटा है उन सभी को दुसरे drive में backup ले लीजिये।
ध्यान दें : - और एक बात आप जिस partition को डिलीट कर रहे हो उसको उसी drive के साथ जोड़ सकते हो जिस drive से आपने इसको partition किया था पहले. मतलब मान लीजिये आपने D drive को partition करके E drive को बनाया था तो आब आप E drive को डिलीट करके सिर्फ D drive के साथ ही जोड़ सकते हो बाकि दुसरे drive के साथ नहीं जोड़ सकते।
स्टेप 1. सबसे पहले आप "My Computer" या फिर "This PC" के ऊपर माउस के right क्लिक करे, उसके बाद "Manage" पर क्लिक करे।
स्टेप 2. आब आपके सामने Computer Management खुल जायेगा, इसमें से आप Disk Management पर लिक्क करे। आब आप ध्यान से देखिये आपके कंप्यूटर में जितने भी drive है वो सब आपको इसी option में देखने को मिलेगा।
स्टेप 3. आभी आप जिस drive partition को डिलीट करना चाहते हो उसके ऊपर माउस के right क्लिक करे उसके बाद Delete Volume पर क्लिक करे।
स्टेप 4. आब एक message आयेगा और आपको पुचा जायेगा की क्या आप इस drive partition को सचमे डिलीट करना चाहते है अगर आपका जवाब हा है तो आप Yes पर क्लिक करे।
स्टेप 5. यदि ऊपर के सभी काम सही से करते हो तो आपके drive डिलीट हो जायेगा और उस drive में "Unallocated" show करेगा। लेकिन आभी भी थोड़ा काम बाकि है क्युकी डिलीट किया गया drive को दुसरे drive के साथ जोड़ना भी है।
स्टेप 6. Deleted drive को दुसरे drive के साथ जोड़ने से पहले आपको यह पता लगाना होगा की आपने जो drive डिलीट किया उसको जब partition किया था जिस drive से partition किया था, क्युकी आप deleted drive को सिर्फ उसी drive के साथ ही add कर सकते हो। यह जानना बहुत आसन है आप एक एक करके सभी drive के ऊपर right क्लिक करे जिस drive में आपको Extend Volume option दिख्गा आप उसी drive के साथ अपने deleted drive को जोड़ सकोगे।
स्टेप 7. तो आब आपको पता चल गया होगा की किस drive में "Extend Volume" option show कर रहा है, तो आब आप उसी "Extend Volume" पर क्लिक करे।
स्टेप 8. अब एक बॉक्स ओपन होगा उसमे से आप Next पर क्लिक करे।
स्टेप 9. फिर से Next पर क्लिक करे।
स्टेप 10. आब आपको सिर्फ Finish पर क्लिक करना है।

