Pendrive & SD कार्ड को Password से Protect कैसे करे .? Pendrive में Password कैसे लगाये?

Pendrive & SD कार्ड को Password से Protect कैसे करे .?
Pendrive में Password कैसे लगाये?




STEP 1. सबसे पहले आप अपने Pendrive को कंप्यूटर USB पर Enter करे.

STEP 2. आब My Computer या This PC पर जाके अपने Pendrive के ऊपर माउस के Right क्लिक करे, उसके बाद Turn On BitLocker पर क्लिक करे.

STEP 3. आब एक नया window खुलेगा उसमे से आपको Use a password to unlock the drive इस Option को सेलेक्ट करना है उसके बाद पासवर्ड बॉक्स में जो पासवर्ड आप लगाना चाहते है वो Type करना है, उसके बाद Next पर क्लिक करना है.

STEP 4. Next पर क्लिक करने के बाद देखियेगा और एक नया Tab खुलेगा उसमे से आप Save the recovery key to a file पर क्लिक करे, जो Recovery फाइल है उसको अपने कंप्यूटर में save करके रखे.

STEP 5. Save करके Next बटन पर क्लिक करे उसके बाद जो window खुलेगा उसमे से Start Encrypting बटन पर क्लिक करे.

STEP 6. आब कुछ मत करे थोड़ा wait करे Encryption होने में टाइम लगता है, जाब तक न 100% होता है तब तक आपको wait करना है.

STEP 7. 100% कम्पलीट होने के बाद आब आप Pendrive को कंप्यूटर से निकलके फिर से डाले उसके बाद Pendrive को ओपन करने की try करे देखिये आब पासवर्ड मांग रहा है.

Tags

Post a Comment

0 Comments